आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले टटलू गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार 

Two members of Tatlu gang arrested
टटलू गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

Mathura News : एक मुखबिर की सूचना के बाद फरह पुलिस ने जिले में आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले टटलू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास 1,39,640 रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तारी हुई आरोपी मुकेश, जिसे मनोज के नाम से भी जाना जाता है, मैनपुरी हाल के 141 आवास विकास कॉलोनी में निवास करता है। दूसरा आरोपी भाग सिंह कन्नीराम के पुत्र है और वह गोलपुरा, कुम्हेर (राजस्थान) में निवास करता है। 

पुलिस ने गढ़ी पचौरी से परखम नहर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को बाइक पर सवार होते पकड़ लिया है। मुकेश उर्फ मनोज के खिलाफ मथुरा जनपद में छह मुकदमे दर्ज हुए हैं, जबकि भाग सिंह के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हुए हैं। 

गिरफ्तारी के दौरान फरह थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह और चौकी प्रभारी नितिन तेवतिया आदि उपस्थित रहे।

1 Trackback / Pingback

  1. मथुरा में असुरक्षित सराफ, हाईवे पर दो माह में दूसरी वारदात – MathuraKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*